गाजीपुर। बसपा के वरिष्ठ नेता अतुल राय ने कहा कि बेटी और नारी के सम्मान में भाजपा मैदान में का नारा एकदम खोखला हो गया है। भाजपा की कलई खुल गयी है। यह साबित हो गया है कि भाजपा के कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर होता है। श्री राय ने कहा कि एक तरफ उन्नाव में बेटी के लिए इंसाफ मांग रहे पिता को पहले भाजपा के विधायक व उनके गुर्गे मारते-पीटते हैं इसके बाद झूठे केस में फंसाकर उसे जेल भेज देते हैं जहां उसकी मौत हो जाती है। दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्यानंद पर रेप के मुकदमे वापस करने का योगी सरकार मंगलवार को फैसला करती है। यह सरसार गलत और अन्याय है। उन्होने कहा सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि जबतक वादी नही चाहेगा तबतक कोई भी मुकदमा वापस नही ले सकता है। उन्होने कहा कि पूर्व मंत्री पर शिष्या से बलात्कार करने का आरोप है और मुख्यमंत्री योगी जी मुकदमा वापस करने का फैसला कर लेते हैं। यही भाजपा का असली चेहरा है। एक तरफ बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओं, नारी के सम्मान में तरह-तरह के नारे लगाते हैं तो दूसरी तरफ बलात्कारियों को बचाती है। उन्नांव रेप कांड में जबतक भाजपा विधायक की गिरफ्तार नही हो जाती है तबतक कोई भी जांच एजेंसी सही तथ्योंं की जांच नही कर सकती है। इस कांड में मृतक की बेटी मीडिया के सामने बयान देती है कि मेरे साथ रेप हुआ है जिसमे विधायक भी शामिल है। विधायक को फांसी देने की मांग करती है इसके बावजूद योगी सरकार भाजपा विधायक को बचाने में लगी है। अभी तक विधायक के भाई व उसके गुर्गो की गिरफ्तार हुई है लेकिन योगी सरकार भाजपा विधायक को क्लीन चीट दे रही है जो सरसार अन्याय है।
प्रदीप दुबे