बरेली। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने क्रांति दिवस पर 1857 की क्रांति के जनक धनसिंह कोतवाल के फोटो पर फूल अर्पित किए। इस मौके पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर एवं अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्भय सिंह गुर्जर ने बताया कि धनसिंह कोतवाल के नेतृत्व में जेल पर हमला बोलकर चर्बी युक्त कारतूसों का विरोध करने वाले 85 भारतीय सैनिकों समेत 836 कैदियों को छुड़ाया गया था। तत्पश्चात इन्हीं कैदियों व अन्य सिपाही क्रांतिकारियों के साथ मिलकर सभी ने दिल्ली को स्वतंत्र कराने के लिए तत्कालीन मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के दरबार को कूंच किया। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने मेरठ के सदर पुलिस स्टेशन में क्रांतिकारी धन सिंह कोतवाल की मूर्ति का अनावरण किया था। उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि पुलिस ट्रेनिंग के पाठ्यक्रम में धन सिंह कोतवाल के ऊपर एक चैप्टर जोड़ा जाएगा एवं उनकी बहादुरी एवं शहादत को दर्शाने वाली एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी निर्माण किया जाएगा। मेरठ विश्वविद्यालय के कम्युनिटी सेन्टर का नाम धन सिंह कोतवाल कम्युनिटी सेंटर रखा गया। क्रांतिकारी धन सिंह कोतवाल का जीवन देश सेवा की अनूठी मिसाल मिसाल पेश करता है। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष एड. धारा सिंह गुर्जर, भूप सिंह गुर्जर, जयपाल भाटी, सत्यवीर सिंह गुर्जर, मयंक गुर्जर आदि ने भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर के स्वतंत्रता संग्राम में धन सिंह कोतवाल के योगदान को याद किया।।
बरेली से कपिल यादव