बिल्सी विधायक की फेसबुक आईडी हैक कर मांगे जा रहे रुपये

बरेली। कोरोना वायरस के बीच साइबर अपराधी बेखौफ ठगी कर रहे हैं। इन जालसाजी ने बिल्सी विधायक पंडित आर के शर्मा की फेसबुक आईडी हैक कर ली। उसके बाद कई भाजपा नेताओं से लाखों की ठगी की कोशिश की। किसी से पचास हजार रुपये मांगे तो किसी से बीस हजार रुपए। सभी से एक ही बात कही गई कि वह तुरंत फोन पर के जरिए उनके अकाउंट में पैसा डाल दें। लोगों ने कैश में रकम देने की पेशकश की तो जालसाज ने मना कर दिया। वे बार-बार ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर जोर दे रहे थे। शक होने पर भाजपा नेता ने विधायक पंडित आर के शर्मा से संपर्क किया तो जालसाजो का भांडा फूट गया। भाजपा नेता ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। पुलिस छानबीन में जुटी है। बिल्सी बदायूं से भाजपा विधायक पंडित आर के शर्मा आंवला के रहने वाले हैं। पिछले दिनों किसी जालसाज ने उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली। शनिवार को जालसाज ने विधायक की आईडी से आंवला के भाजपा नेता लव शर्मा को मैसेंजर पर मैसेज भेज कर पहले हालचाल पूछा फिर पचास हजार रुपए की मदद मांगी। विधायक की आईडी से लव शर्मा से पहले पूछा गया कि कैसे हो। लव ने कहा बढ़िया हूं फिर कहा गया कि लव शर्मा आपसे छोटा सा काम है। लव ने कहा बताएं हैक आईडी से कहा गया कि अर्जेंट में कुछ पैसे चाहिए तुरंत अभी पचास हजार दे दो। लव ने जवाब दिया कि आपको ऐसी क्या जरूरत पड़ गई। शक होने पर लव शर्मा ने तुरंत विधायक आरके शर्मा को फोन मिला दिया तो पता चला उनकी फेसबुक आईडी हैक हो चुकी है। इस पर विधायक ने अपने प्रतिनिधि के जरिए एफआईआर दर्ज कराने को पुलिस को तहरीर दे दी है।
अन्य लोगों की भी आईडी हैक
ठाकुरों ने विधायक के अलावा भी कई लोगों की फेसबुक आईडी हैक कर ली है। जिसके जरिए जालसाज लोगों से ऑनलाइन मदद मांग रहे हैं। जालसाज उन्हें अन्य लोगों की आईडी से बरेली के शैलेंद्र से बीस हजार रुपये की तुरंत मदद मांगी है जबकि बंटू से पंद्रह हजार रुपये की मदद मांगी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *