हरदोई – नहर में नहाने गए तीन मित्र डूबे एक की डूबकर मौत हो गयी जबकि दूसरे 2 को पुलिस ने बचाया।वहीं पुलिस कर रही शव की तलाश अभी तक शव बरामद नहीं हो पाया है ।
मामला हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के तोंदवल पुल का है जहां पर 3 मित्र अपने गांव रामपुर से शारदा नहर तोदवल पुल मैं नहाने गए थे जहां पर तीनों साथी नहाते नहाते नहर में डूब गए जिसमें एक साथी की डूब कर मौत हो गई वही 2 साथी बच गए बरहाल अभी तक डूबकर मौत हुई युवक का शव पुलिस को नहीं मिला है लेकिन लगातार पुलिस गोताखोरों की मदद से शव की तलाश कर रही है नहर में डूबे युवक को पूरे 24 घंटे हो गए हैं लेकिन अभी भी शव का पता नहीं चल सका है लेकिन पुलिस जाल डलवा कर शव की खोजबीन कर रही है।
आशीष सिंह