बरेली। कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लागू लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए पूज्य महंत योगी आदित्य नाथ जी महाराज (राष्ट्रीय अध्य्क्ष) के निर्देश पर विश्व हिंदू महासंघ की सीताराम रसोई से कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार 30 वें दिन भोजन वितरण का काम किया गया। भोजन वितरण के पूर्व सभी लोगों को हाथ धुलाई कराया गया। फलस्वरूप भोजन का वितरण किया गया। शुक्रवार को शहर के जिला अस्पताल, पटेल चौक बीसलपुर चौराहे, जगतपुर चौकी, श्यामगंज चौकी, नेकपुर, मढ़ीनाथ, वंशीनगला क्षेत्रों मे भोजन वितरण किया गया। इस अवसर पर संभाग प्रभारी अमर सिंह गंगवार, जिलाध्यक्ष नीरज पटेल, जिला महामंत्री रिंकू सिंह कनौजिया, सह मंडल प्रभारी ठाकुर ओमप्रकाश सिंह, जिला प्रभारी बबलू मौर्या, जिला उपाध्यक्ष देवेश कुमार पटेल, महानगर प्रभारी मनोज मौर्या, दीपू राठौर, रोहित राठौर उर्फ बिल्लू, धीरेंद्र सिंह पटेल, कृष्णवीर सिंह, मनोज कश्यप, शुभम गुप्ता, आशीष शर्मा, अमित शर्मा एवं समस्त सहयोगी कार्यकर्ता लगातार तन मन धन से सेवा में लगे हुए है।।
बरेली से कपिल यादव