बिहार/मझौलिया- मझौलिया प्रखंड स्थित चार क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर 295 प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन करते हुए क्वॉरेंटाइन किया गया। उक्त जानकारी अंचलाधिकारी जौवाद आलम ने देते हुए बताया कि राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में 100 मोतीलाल हाई स्कूल में 90 तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसा बहुआरवा में सभी प्रवासियों के बीच किट का वितरण किया गया। प्रवासियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। संख्या बढ़ने के अनुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर का विस्तार किया जाएगा । उन्होंने बताया कि चौथा स्टेज में बेसिक विद्यालय महनागनी को रखा गया है ।प्रवासियों की संख्या बढ़ते ही वहां शिफ्ट किया जाएगा। अंचलाधिकारी ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी एवं कर्मी अपने दायित्व का निर्वहन करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें । साथ ही कहा कि प्रवासियों द्वारा शिकायत मिलने पर स्पष्टीकरण मांगते हुए जिला पदाधिकारी को लिखा जाएगा।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट