बिहार/मझौलिया-लॉकडाउन को पूरी तरह लागू रखने को लेकर मझौलिया पुलिस द्वारा एस पी के निर्देश पर मझौलिया थाना के सामने वाहन जांच अभियान गुरुवार को चलाया गया ।
लॉकडाउन के तीसरे फेज में पहले व दूसरे फेज से ज्यादा सख्ती बरती जा रही है। बाइक से बेवजह इधर-उधर आने जाने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। वाहन चेकिंग के दौरान कई ऐसे वाहनों को पुलिस ने जब्त किया जो बेवजह सड़क पर दौड़ रहे थे। बिपिन सुक्ला अपने दल बल के साथ वाहन जाँच कर रहे थे । मझौलिया चौक से गुजरने वाले वैसे वाहन जिनपर प्रशासन की ओर से निर्गत किये हुए पास थे वैसे वाहनों को भी पुलिस रोकते हुए निर्गत पास की जानकारी लेकर आने जाने दिया जा रहा था। साथ ही, हेलमेट, लाइसेंस, प्रदूषण के साथ साथ अन्य कागजातों का जाँच किया जा रहा था । बाकी बचे अन्य वाहन चालकों की वाहनों को अनियमितता पाए जाने पर पुलिस रोकते हुए उनके वाहन को जब्त कर थाने पहुंचा रही थी।तथा चालान काटा जा रहा था ।
थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के तीसरे फेज में गहन जाँच किया जा रहा है । इन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करें । बेवजह घर से बाहर न निकले। बेवजह पैदल निकलने, बाइक लेकर निकलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। लोग इसको गम्भीरता से लें। लोग पुलिस प्रशासन की मदद करें तभी हमलोग इस बीमारी पर काबू पा सकते हैं।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट