बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। विगत लगभग डेढ़ माह से देश भर मे कोराना वायरस को लेकर सरकार की ओर से लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानें व ठेका बंद हैं। इस कारण शराब के शौकीन कच्ची शराब के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। इसी का नतीजा है कि कच्ची दारू की भट्ठियां सुलगने लगी हैं। पुलिस की ओर से अवैध शराब की बरामदगी से जाहिर होता है कि कच्ची दारू का अवैध कारोबार चोरी छिपे तेजी पकड़ रहा है। लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानें बंद होने के कारण शराब प्रेमी परेशान हैं। लाॅकडाउन का कच्ची शराब का अवैध कारोबार करने वाले माफिया उठाने लगे हैं। इलाके के बदनाम क्षेत्रों में चोरी-छिपे कच्ची दारू की भट्ठियां सुलगने लगी हैं। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव खासतौर पर पनबडिया, भोलापुर, रहपुरा जागीर, मीरापुर, पिथूपुरा, खिलचीपुर, सतुईया आदि में कच्ची शराब बेखौफ तोड़ी जा रही है। इस कच्ची शराब में अल्कोहल की मात्रा का कोई निर्धारित मानक नहीं होता इस कारण यह शराब के शौकीन लोगों को प्राण घातक भी साबित हो सकती है। शराब के अवैध धंधेबाजों पर पुलिस की इस दरियादिली की चर्चा आम है। क्षेत्र के अवैध शराब तस्करो ने पुलिस से सांठ गांठ काफी मजबूती से बना रखी है न ही खाकी वर्दी का डर और न ही कोरोना का डर। हालांकि पुलिस सक्रिय है कार्रवाई भी कर रही है। लेकिन कच्ची शराब बनाने व बेचने वाले पुलिस से छिप कर अपने अवैध धंधे को अंजाम दे रहे हैं।।
बरेली से कपिल यादव