रायबरेली। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मऊ बाजार में बने इंडिया फर्स्ट के एटीएम में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया गया। बताते चलें की ऑपरेटर सलमान ने बताया की बीती रात जब मैं एटीएम बंद करके गया तब तक सब कुछ सामान्य था उसके बाद देर रात चोरों द्वारा एटीएम के अंदर नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया गया। अधिकारियों के आने पर ही यह कंफर्म पता लगाया जा सकता है कि अज्ञात चोर, चोरी की घटना को अंजाम दे पाए हैं या नहीं अभी मेरे लिए कुछ कहना संभव नहीं है। वही हलके के दरोगा गुप्ता का कहना है कि रात 2 बजे तक मऊ बाजार में पुलिस गश्त पर थी तब तक कोई ऐसी वारदात नहीं हुई उनके मुताबिक अज्ञात चोरों द्वारा एटीएम में 2 बजे के बाद ही नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया गया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई कर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश की जा रही है। वही घटना की सूचना पर एसआई सुर्खाब खान दल बल के साथ पहुंचे और गहन जांच पड़ताल की तथा उपस्थित कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले लोगों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा। लूट के प्रयास की जानकरी बैंक के उक्चढिक को सुबह दस बजे ही दे दी गई थी लेकिन बैंक प्रशाशन के द्वारा शाम चार बजे तक एटीएम कि घटना की जानकरी लेने कोई नहीं पहुंचा जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।
– सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी की रिपोर्ट