*सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी को हड़काया
मुजफ्फरनगर – जनपद मुज़फ्फरनगर में लोक डाऊन के सख्ती से पालन के लिए जहां जिला पुलिस एंव प्रशासन रात दिन लगा हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ चन्द रुपयों के लालच में शहर भर में समयावधि के बाद भी किर्याना व्यापारी लालच वश अपनी दुकाने खोलकर दूर दराज से आये ग्रामीणों की भीड़ को एकत्रित करके बांट रहे है राशन, जिन्हें न कोरोना का डर है और न ही जिला पुलिस प्रशासन की कार्यवाही का ही, आज भरी दोपहरी में थाना नई मण्डी क्षेत्र के गेट नम्बर एक और इसके आस पास खुली किर्याना की दुकानों का रियल्टी टैस्ट किया गया तो देखा गया की कुछ दुकानदार अपनी दुकाने चोरी छिपे खोलकर खुले आम लोक डाऊन का उलंघन करते हुए किर्याना का सामान दूर दराज से आये ग्रामीणों को बाँट रहे थे जिन्हें न पुलिस का डर था और न ही कोरोना का जिसके बाद किसी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल मामला जनपद मु0 नगर की एशिया प्रसिद्ध गुड़ मण्डी के बाहर गेट नम्बर एक के सामने और इसके आस पास का है जहां कुछ दुकानदार चन्द रुपयों के लालच में चोरी छिपे अपनी दुकाने खोलकर किर्याना का सामान राशन आदि दूर दराज से आये ग्रामीणों में बाँट रहे थे।
एक दूकानदार तो ऐसा भी मिला जोकि अपनी दुकान के अंदर ही तीन- चार लोगों को घुसाकर सामान बेच रहा था जब उस दुकानदार से ऐसा करने का कारण पूछा तो वह कहने लगा की जब ग्रामीण आये है तो भला में कैसे मना करता तो वहीं जब उन ग्राहकों से पूछा गया तो जवाब मिला की बीती देर शाम परचून का पर्चा लिखाया था और अब सामान लेने आये है लेकिन जब सभी से दुकान खुलने और बन्द होने के साथ ही सामान लेने की समय सीमा पूछी गई तो सभी बगले झांकने लगे ।
किसी ने उक्त मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी जिस पर चौकी इंचार्ज गुड़ मण्डी संजय त्यागी मोके पर पहुंचे और सभी को हड़काकर वहां से भगाया साथ ही साथ दुकानदार को कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।
अगर सूत्रों की माने तो ये कोई नया मामला नही है इसी तरह के जनपद सहित शहरी क्षेत्र में ये मामले खुद ब खुद दिख जायेंगें आखिर जनपद की जनता और दूकानदार इस कोरोना महामारी को क्यों हल्के में ले रहे है ? आखिर शहर के दूकानदार कब सुधरेंगे जब सुबह 6 बजे से 9 बजे तक सामान बेचने के सख्त आदेश है तो फिर समय सीमा का शहर भर में क्यों उलंघन किया जा रहा है ये बड़ा सवाल है???
रिपोर्ट भगत सिंह