शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में किसान सहकारी चीनी मिल परिसर के अंदर शीरा टेंक के लगभग 13 फीट गहरे गड्ढे में मिला अज्ञात युवक शव सड़ी गली लाश मिलने से चीनी मिल में मचा हड़कंप सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही चीनी मिल की सुरक्षा पर एक बड़ा सबाल खड़ा हो गया की आखिर इतनी सुरक्षा होने के बाद शव चीनी मिल के शीरा के गड्ढे में कैसे पहुंचा यह युवक फिलहाल पुलिस जांच की बात कर रही है
वही चीनी मिल के व चीफ इंजिनियर फैक्ट्री मैनेजर ने बताया की सुबह सिक्योरिटी ऑफिसर ने फोन करके बताया शीरा के गड्ढे में एक शव पड़ा है की कोई कर्मचारी तो पहचान मै नहीं आया है कोई अज्ञात व्यक्ति और हमने पुलिस से रिक्वेस्ट की है कि उसकी मौत का व्यक्तिगत पता कर जाए और और शव का पोस्टमार्टम कराया जाए शव लगभग तीन से चार दिन पुराना है
अंकित कुमार शर्मा