बरेली। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने शहर के सभी 80 वार्डों में राशन, सब्जी पहुंचाने की व्यवस्था कर दी है। कोरोना का ताजा मामला हजियापुर वार्ड में सामने आया है। यहां पर पांच किराना और पांच सब्जी विक्रेताओं की दुकानों के नाम, मोबाइल नंबर जारी किए हैं। कोरोना संक्रमित एरिया हजियापुर में रहने वालों को घर-घर राशन, सब्जी, दूध और दवा की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। नगर निगम प्रशासन ने वेबसाइट पर सभी वार्डों में किराना, सब्जी विक्रेताओं के नाम, मोबाइल नंबर अपलोड कर दिए हैं। स्थानीय लोग नगर निगम वेबसाइट पर जाकर अपने वार्ड की लिस्ट खोलकर होम डिलीवरी की सुविधा ले रहे हैं। प्रभारी अधिकारी ललतेश कुमार ने बताया कि वेबसाइट को अपडेट कर दिया है। स्थानीय लोगों को सहूलियत देने के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था हो रही है। हजियापुर में रहने वाले को जरूरी चीजों के लिए वेबसाइट पर किराना, सब्जी विक्रेता के नंबर दिए जिस पर कॉल कर सकते हैं।
किराना की दुकान
स्टोर-9412851506 रोहित जनरल
सिंधी मार्ट- 8630697563
बब्लू किराना स्टोर-9897753977
पप्पू किराना स्टोर-9286564655
इकबाल-6397756566
सब्जी विक्रेता
इकरार-7417252381
अमीर अहमद-7310620076
इकबाल खान-8433056159
तसलीम खान-9456274921
मो.शफी-757964547
लोग घरों से न निकलें, होम डिलीवरी हो रही: नगरायुक्त
हमने हजियापुर समेत बाकी वार्डों में सब्जी और किराना की दुकानें की लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। लोगों से अपील है कि वो घरों से बाहर न निकलें। होम डिलीवरी की व्यवस्था को बेहतर कर दिया गया है।
अभिषेक आनंद, नगरायुक्त
बरेली से कपिल यादव