मीरगंज, बरेली। मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद और डीआईजी राजेश कुमार पांडे ने मंगलवार को हरियाणा प्रान्त से मजदूरों को क्वारंटीन किए गए कस्बा मीरगंज में स्थित दो शेल्टर होम व दो गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया।मीरगंज स्थित शेल्टर होम मे हरियाणा से आए 120 मजदूर रह रहे थे। प्रशासन ने सूबे के मजदूरों को घरों पर भिजवा दिया। लेकिन दूसरे राज्यों की अनुमति न मिलने की वजह से कुछ मजदूरों को नहीं भेजा जा सका। कमिश्नर व डीआईजी ने मजदूरों से वार्ता की। तमाम मजदूरों ने घरों पर भिजवाने की मांग की। कमिश्नर ने लॉकडाउन का पालन व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा गेहूं क्रय केंद्रों का भी निरीक्षण किया। कमिश्नर व डीआईजी ने केंद्रों पर अब तक क्रय किये गए गेहूं व कृषकों की जानकारी ली। उन्होंने क्रय केंद्र प्रभारियों को किसानों से सीधे गेहूं क्रय करने के निर्देश दिया। कहा कि किसी भी दशा में बिचौलिए के गेहूं क्रय न किया जाए। क्रय केंद्रों पर किसानों के बैठने, पेयजल, हाथ धोने के लिए साबुन व पानी या सैनिटाइजर व अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने तथा सोशल डिसटेंसिंग को बनाए रखते हुए गेहूं क्रय करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मीरगंज राजेश चंद्र व थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव