बरेली। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला से शेखुपुरा में रविवार को मारपीट के मामले में पुलिस ने सभासद यासिर समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है। जानकारी के अनुसार शीशगढ़ के मोहल्ला शेखुपुरा में शनिवार को दो पक्षों में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी। ऐन वक्त पर पुलिस के पहुंचने पर विवाद होते होते टल गया था। जिसमे एक पक्ष ने सभासद यासिर पर घर के सामने ही गालियां देने का आरोप लगाया था तो दूसरे पक्ष इकबाल ने भी यही आरोप लगाया था। शनिवार को दोनों पक्षों में थाने में बैठकर समझौता हो गया था। लेकिन रविवार को फिर विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के घर मे घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी। थाना शीशगढ़ में एक पक्ष के सभासद यासिर, परवेज, हाफिज, तहसीन उर्फ भिंडी और दूसरे पक्ष के कासिम, अफजाल, सलीम, इकवाल, रऊफ व इस्तियाक के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया है। जबकि इकबाल अहमद का कहना है कि उसका इस झगड़े से कोई मतलब नही है केवल राजनैतिक रूप से बदला लेने के उद्देश्य से उसको नामजद किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव