शाहजहांपुर। गोवंश काटने के लिए जाने की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार रात हंगामा कर दिया। एसपी से बात कर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। एसपी सिटी व सीओ सिटी ने मौके पर पहुंच सभी को समझाया। एसपी द्वारा वायरलेस पर दरोगा व हेड कांस्टेबल के लाइन हाजिर होने की बात सुनी, तब मामला शांत हुआ। क्षेत्र के पुत्तू लाल चौराहे पर शनिवार रात कुछ युवक किसी काम से खड़े हुए थे। उनका कहना है कि उनको गोवंश काटे जाने की सूचना थी। इसी कारण वे लोग घात लगाए हुए खड़े थे। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक के दिखने पर उसका पीछा किया। पीछा करने पर संदिग्ध खेतों की ओर जाकर गुम हो गया। इसके बाद खेत में जाकर देखा, तो गाय काटने के उपकरण, मांस ले जाने के लिए बोरी व प्लास्टिक की ट्रे पड़ी हुई थी। युवकों ने विश्व हिंदू परिषद के राजीव अवस्थी को फोन कर बुलाया। लगातार तीन-चार फोन करने पर एसपी से बात हुई। पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए राजीव ने हिंदू संगठनों के लोगों संग धरना-प्रदर्शन के लिए कहा। एसपी ने मामले की गंभीरता को लेते हुए तत्काल उपनिरीक्षक दिलीप सिंह और हेड कांस्टेबल ओंकार सिंह को चौकी से हटा दिया। बाकी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। एसपी सिटी व सीओ सिटी ने मौके पर पहुंच मामला शांत किया। हिंदू संगठनों ने जब वायरलेस पर दरोगा और हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर करने की बात सुनी। तब शांत हुए।।
रिपोर्ट – कपिल यादव