फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न इस संकट की घड़ी मे जिले में कार्यरत माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं। इस समय गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के सामने बड़ी समस्या है। ऐसे में राष्ट्र के निर्माता कहे जाने वाले शिक्षक भी गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद कर रहे है । इसी क्रम में गुरु नानक रिख्खी सिंह इंटर कॉलेज की शिक्षिका मीरा गंगवार सुपुत्री विधायक केसर सिंह गंगवार एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उषा गंगवार, डॉक्टर निर्भय सिंह गुर्जर शिक्षक गुरु नानक खालसा इंटर कॉलेज एवं जिला महामंत्री भाजपा, भूप सिंह शिक्षक भारत इंटर कॉलेज भोजीपुरा, शिक्षिका प्रेमवती कन्या पाठशाला भूड़, धर्मराज यादव शिक्षक केडीईएम इंटर कॉलेज व एड. धारा सिंह अध्यक्ष प्रयास फाउंडेशन ने मिलकर जरूरतमंदों को राशन सामग्री बांट रहे हैं। रविवार को नवाबगंज के गांव रमपुरा काजियान मे दैनिक मजदूरी करने वाले लगभग 100 परिवारों को आटा, चावल, दाल, चीनी, सरसों का तेल, हल्दी,मिर्च, चाय पत्ती, साबुन की पैकिंग कर राशन किट वितरित की गई। शिक्षकों ने अभियान महामारी रहने तक जारी रहेगा और साथ ही डॉक्टर निर्भय सिंह गुर्जर ने अन्य शिक्षक साथियों से भी इस अभियान में जुड़ने आह्वान किया।।
– बरेली से कपिल यादव