फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी लॉक डाउन मे भगवान परशुराम की जयंती ब्राह्मण समाज ने सादगी पूर्वक मनाई। इस बीच परशुराम युवा मंच ने आईएमए हॉल मे दर्जन भर युवाओं ने रक्तदान किया । इससे पूर्व परशुराम युवा मंच के युवाओ ने भगवान परशुराम के सामने दीप प्रज्ज्वलन कर माल्यार्पण किया। परशुराम युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मिश्रा ने कहा कि भगवान श्री परशुराम के जन्मदिवस पर हर साल शोभायात्रा का आयोजन किया जाता था लेकिन इस समय पूरा देश कोरोना महामारी सामना कर रहा है। समाज और देश का हर व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहा है। आपदा की इस घड़ी में रक्तदान का निर्णय लिया। जिसमे सभी युवाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। साथ ही कहा कि भगवान परशुराम किसी विशेष समुदाय या बिरादरी के नहीं थे। वे पूरे भारतवर्ष के लोगों के लिए एक आदर्श थे। उन्होंने परशुराम का विजय और सफलता का प्रतीक बताते हुए कहा कि ब्राह्मण होते हुए भी उन्होंने क्षत्रिय धर्म का पालन किया। रक्तदान के दौरान शारीरिक दूरी सहित अन्य सावधानियां भी रखी गई। इस मौके पर राजू उपाध्याय, वरुण शर्मा, शुभ मिश्रा, अक्षय शर्मा केशव, आकाश, सुमित, अनूप, राज, सौरभ समेत कई लोग रक्तदान मे शामिल रहे।।
– बरेली से कपिल यादव