मीरगंज, बरेली। एसडीएम राजेश चंद्र ने गेहूं क्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें खरीदारी कम मिली और अव्यवस्था भी मिली। एसडीएम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि खरीद में तेजी लाने के साथ किसानों के लिए जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता केंद्र पर सुनिश्चित करें अन्यथा कार्रवाई होगी। क्षेत्र मीरगंज के गेहूं क्रय केंद्र दिनरा मिर्जापुर का निरीक्षण किया। मौके पर केंद्र पर बोरों की संख्या 1134 तथा क्रमिक खरीद 497.50 कुंतल मिली। जिसमें से 180 कुंतल गेहूं एफसीआई परसाखेड़ा भेज दिया गया है। केंद्र पर पंखा वाटर कूलर, कृषक दैनिक खरीद रजिस्टर , टोकन रसीद उपलब्ध मिली। केंद्र पर डस्टर तथा नमी मापक यंत्र नही मिला। एसडीएम ने केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि कोरोना महामारी के समय किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा या क्रय केंद्र बंद पाया गया तो मुकदमा दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। सरकार की मंशा के अनुरूप ही गेहूं खरीद व भुगतान की व्यवस्था करें।।
-बरेली से कपिल यादव