थानगांव(सीतापुर)- पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी आदि लोगो के दिशा निर्देशन अनुपालन रविवार को रेउसा/सकरन पुलिस व बदमाश के बीच तथा कथित मुठभेड़ रात में बिसवा रेउसा मार्ग अमलोरा के सामने बेहद जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर मुखविर की सूचना पर झाड़ियों में छिपे बदमाशो व पुलिस के बीच तथा कथित मुठभेड़ तुरन्त शुरु हुई।जिसमे पुलिस के मुताविक बदमाशो की तरफ से7राउंड पुलिस पर फायर भी हुई।पुलिस की तरफ से भी दो,तीन राउंड फायर की गई।जिसमें बदमाश व पुलिस कर्मी घायल तो हुए।1:55पर घायल एक बदमाश को अरेस्ट कर लिया गया।बाकी भागने में सफल रहे।मुठभेड़ के समय रेउसा/सकरन/थानगांव पुलिस उपस्थित रही।रेउसा पुलिस ने बताया घायल बदमाश को रेउसा सीएचसी में भर्ती कराया गया।घायल बदमाश अनीश40 पुत्र जाविर निवासी जटपुरवा थाना रेउसा के पास से 315बोर तमंचा,खोखा जिंदा कारतूस भी बरामदगी पुलिस ने दिखाई।वही जब मुठभेड़ की खबर सुनकर स्थानीय मीडिया कर्मी घायल रेउसा सीएचसी में भर्ती बदमाश की फोटो खींचने के लिए मीडिया कर्मी पहुंचे।तो रेउसा एसओ राजकुमार सरोज स्थानीय पत्रकारों को दूर रखा।एक मीडिया कर्मी से तो खबरों के कारण एसओ राजकुमार सरोज देखते ही देखते अपना आपा खोते हुए बोले आप फोटो व अंदर नही जा सकते।मीडिया कर्मी ने कहा कियो तो काफी आउलझ भी गए।थोड़ी देर बाद राहत की सास लेते हुए बोलेआपको जो जानकारी फोटो विजुल चाहिए।तो हम अपने हिसाब से देंगे।आपको।बाकी अगर आपकी समझ मे नही आता है।तो जो मन मे आये ओ लिख देना।मेरे ऊपर कोई फर्क नही पड़ता।सारी बाते मौखिक मीडिया कर्मी से की गई।अगर सूत्रों की माने तो जंहा मुठभेड़ हुईहै।वँहा करीब में कई गांव,एक इंटर कसलेज भी है।जिसकी दूरी करीब300मीटर होगी।पहले गांव के पास जा कर हूटर बजाया गया।फिर लोगो को गांव में जाकर जगाकर पुलिस वालों ने बताया भी।की बदमाश आये है।आप लोग जागते रहे।पर लोगो मे आम चर्चा है।कि इतनी बड़ी मुठभेड़ हो गई।किसी को भनक तक नही लगी।वाह री रेउसा पुलिस एसओ राजकुमार सरोज।
– सुशील पांडे,सीतापुर