सरकारी आदेश के बावजूद लॉकडाउन में फीस मांग रहे प्राइवेट स्कूल

बरेली। लॉकडाउन के बावजूद कुछ निजी स्कूलों ने अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। उनसे बच्चों की फीस भरने को कहा जा रहा है। बात बरेली शहर व कस्बों के स्कूलों की करें तो पिछले कुछ दिनों से अभिभावकों से सोशल साइट्स पर स्कूलों द्वारा फीस मांगी जा रही है। लॉकडाउन के दौरान केंद्र से लेकर राज्य सरकारों तक ने सख्त लहजे में कह रखा है कि प्राइवेट स्कूल बच्चों की फीस नहीं वसूल सकेंगे। स्कूल के कुछ अभिभावकों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि परसाखेड़ा पर स्थित इंटरनेशनल स्कूल ने अभिभावकों का बना व्हाट्सएप ग्रुप पर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ और स्कूलों के भी द्वारा चुपके-चुपके फीस मांगी जा रही है। प्रशासन को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि लॉक डाउन के दौरान फीस जमा कराने बाले ऐसे स्कूलों पर कार्यवाही की जाये।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *