बरेली। मदर टेरेसा फाउंडेशन के यूथ विंग के पीलीभीत जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी राशिद अल्वी को सौंपी गई है। संस्था के नेशनल चेयरमैन मो. नासिर खान की ओर से भेजे पत्र में यह जानकारी दी गई। इसमें नासिर मंसूरी से संस्था की मजबूती में कार्य करने का आह्वान किया गया। राशिद अल्वी ने बताया कि मदर टेरेसा फाउंडेशन की स्थापना का उद्देश्य सेवा, शिक्षा, सद्भावना तथा राष्ट्रप्रेम की बुनियाद पर अच्छे नागरिकों को तैयार करना है। फाउंडेशन जिला तथा ब्लॉक स्तर पर हेल्थ केयर सेंटर खोल कर मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाएगा। साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल तथा कालेजों की स्थापना कराकर नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।।
– बरेली से कपिल यादव