बरेली। लॉकडाउन में शर्तों के साथ सोमवार से ढील की शुरुआत हो गई। सुबह-सुबह बाजार से लेकर घरों तक इस ढील का असर नजर आया। जंक्शन के पास चाय नाश्ता आदि की दुकानें लगातार बंद चल रही थी। सोमवार को यह दुकानें भी खुल गईं। शहर में कई मोटर मैकेनिक की दुकानें भी खुली हुई नजर आई। लोग अपनी गाड़ियों को सही कराने पहुंचे। सरकार ने प्लंबर को भी छूट दी है। सुबह-सुबह सुबह ही कई घरों में प्लंबर भी काम करने पहुंच गए। हालांकि उन्हें रास्ते में पुलिस ने कई जगह रोका भी। सोमवार से कार्यालयों में भी 50 फीसदी स्टाफ पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। इंडस्ट्रियल एरिया और नगर निगम की सीमा के बाहर की चुनिंदा फैक्ट्रियों को भी खोले जाने का आदेश दिया गया है। सोमवार को फैक्ट्री संचालक जिला उद्योग केंद्र में प्रार्थना पत्र देकर अनुमति लेंगे।।
– बरेली से कपिल यादव