बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना वायरस से बचाव की खातिर लॉकडाउन किया गया है। बेहद जरूरी होने पर ही घर से निकलने का आह्वान प्रशासन ने किया है। लॉकडाउन के दौरान जो बेपरवाह वाहन चालक घरों से बाहर निकले, उन वाहनों के पुलिस ने चालान कर डाले। लॉकडाउन के चलते कस्बे के हर चौराहे पर पुलिस की तैनाती है। पुलिस द्वारा लोगों से आह्वान भी किया जा रहा है कि बिना काम के घर से बाहर न निकलें और लॉकडाउन का पालन करें। इसके बावजूद कुछ बेपरवाह लोग बिना जरूरी काम के भी घरों से बाहर निकल रहे थे। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर वह दवाई और सब्जी तथा राशन लेने जाने का बहाना बनाकर निकल जाते थे। ऐसे मे चौकी इंचार्ज सतेंद्र कुमार ने टीम के साथ सीको वाली गली पर लोगों से बाहर आने का कारण पूछने के साथ-साथ उनके कागजात भी चेक करने शुरू कर दिए। इस पर ज्यादा वाहन चालकों के पास पूरे कागज नहीं मिले, जिस पर करीब 30 से 40 वाहनों का चालान कर दिया गया। इससे विभाग का भी राजस्व बढ़ा और बिना काम से घर से निकलने वाले वाहन चालक को भी सबक मिला।।
– बरेली से कपिल यादव