शाहजहांपुर/मीरानपुर-कटरा के मोहल्ला मुगलान निवासी श्रवण गुप्ता ने कटरा थाने पर क्वालिस कार के चोरी होने की रिपोर्ट 5 अप्रैल को अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई थी। श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि वह 4 तारीख की शाम को अपनी क्वालिस कार यूपी 25 बी यू 3292 कटरा चौराहा नेशनल हाईवे 24 किनारे उस्मान के मोटर गैरेज पर खड़ी करके घर चले गए थे रात्रि 1:00 से 4:00 के बीच उनकी क्वालिस कार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी पुलिस ने रिपोर्ट लिख कर जांच शुरु की।
दूसरी ओर गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 24 पर बीती रात्रि 10:00 बजे लूट की योजना बना रहे बुलेरो क्वालिस कार समेत आधा दर्जन से अधिक बदमाश मय अस्लाह के गिरफ्तार कर लिया ।पकड़े गए बदमाशों में संजीव कुमार सिंह निवासी ग्राम खेड़ा थाना निगोही अखिलेश कुमार सिंह निवासी ग्राम महोलिया थाना निगोही गुड्डू यादव निवासी ग्राम मेहतर पुर थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली अमित कुमार सिंह निवासी ग्राम सराय थाना तिलहर बुधवार सिंह निवासी ग्राम विक्रमपुर चकोरा थाना निगोही मनोज कुमार सिंह निवासी ग्राम विक्रमपुर चकोरा थाना निगोही जयंत कुमार सिंह निवासी ग्राम खेडा थाना निगोही को लूट की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया।
लुटेरों ने साहिबाबाद पुलिस को बताया कि निगोही से बुलेरो को बुक करके 4/5 अप्रैल की रात्रि कटरा चौराहे पर खड़ी क्वालिस कार को उठाया था दोनों गाडियों को गाजियाबाद ले जाकर लूट करने के लिए नेशनल हाईवे 24 पर खड़े थे कि साहिबाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। कटरा थाने से क्वालिस चोरी की जांच कर रहे दरोगा राजकुमार सिंह साहिबाबाद थाने पर पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ करने के बाद बरामद हुई कार को लेकर कटरा थाने आए।
संवाददाता अनुराग अग्रवाल