बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भाजपा के एक नेता ने पुलिस कर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा से शिकायत की है। नेता ने वीडियो बनाते हुए उसके भाई के साथ गाली गलौज व जेल भेजने की धमकी का आरोप लगाया है। मामले मे क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा से शिकायत की है। भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने बताया की वह टेलीकॉम कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर हैं और उनका ऑफिस कस्बे के मेन रोड पर स्थित है गुरुवार की सुबह दस बजे अपने ऑफिस में भाई के साथ टेलीकॉम का कैश जमा करने के लिए मास्क लगाकर बैंक जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान थाना फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ वहां आए और उन्होंने भाजपा नेता की वीडियो बनाते हुए उनके भाई के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और जेल भेजने की धमकी दी। आरोप है कि व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कुछ दिन पूर्व ही थाने में पकड़ी गई शराब को पुलिसकर्मियों के माध्यम से लॉकडाउन में बेचने की शिकायत सीओ से की थी। जिससे रंजिश मानकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया। भाजपा नेता ने पार्टी के शीर्ष नेताओं विधायक को अवगत कराया है। इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस फड़ व्यापारियों के साथ भी बदसलूकी कर रही है और उनके फूड लाइसेंसो को फर्जी बताकर दुकानें बंद करा दी।
क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने बताया कि भाजपा नेता की शिकायत मिली है। उन्होंने इंस्पेक्टर को भाजपा नेता के साथ बदसलूकी करने पर चेताया है।
थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव ने बताया कि भाजपा नेता की दुकान खुली थी। पुलिस व स्वंय मै लॉकडाउन का पालन कराने भाजपा नेता की दुकान पर गए थे और बंद करने को कहा था। बाकी लगे सारे आरोप निराधार है पुलिस ने किसी भी तरह की कोई अभ्रदता नही की।।
– बरेली से कपिल यादव