यूपी में पान मसाला बैन होने के बाद भी हरदोई के सुरसा पुलिस ने पकड़ा भारी मात्रा में पान मसाला

*पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में जप्त किया पान मसाला

*बैन होने के बाद भी जिले में धड़ल्ले से बिक रहा है पान मसाला

हरदोई – देशभर में करोना जैसी घातक महावारी फैलने के बाद पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है ऐसे में हर वह सामग्री जो इस समय घातक सिद्ध हो सकती है उसे भी सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है पान मसाले को पूरी तरह बैन करने के बावजूद भी यूपी के हरदोई जिले में पान मसाले को चोरी छुपे ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा था वही सुरसा पुलिस ने एक जनरल स्टोर से भारी मात्रा में गुटखा मसाला बरामद किया है।

हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र मे पचकोहरा गांव मैं एक जनरल स्टोर से हजारों रुपए का गुटका बरामद किया है यही नहीं जिले के अधिकतर दुकानों पर गुटखा पान मसाला बेचा जा रहा है जबकि सरकार द्वारा पूरी तरीके से गुटखा पान मसाला पर बैन कर दिया गया है लेकिन नियमों को ताक पर रखकर दुकानदार गुटका मसाला बेच रहे हैं ऐसे में समझा जा सकता है कितना खौफ इन दुकानदारों के मन में पुलिस का है साफ दिखाई दे रहा है हालांकि हरदोई पुलिस लगातार गुटखा पान मसाला को लेकर छापेमारी कर रही है।

– हरदोई से आशीष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *