बरेली। बैंकों में उमड़ती भीड़ को कम करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा कदम उठाया है। स्टेट बैंक ने जनधन खाताधारकों के घर-घर जाकर पैसे बांटने का फैसला किया है। इसके लिए पुलिस से सुरक्षा भी मांगी गई है। केंद्र सरकार ने जनधन खाता रखने वाली महिलाओं को 500-500 रुपये की मदद दी है। बरेली में करीब आठ लाख महिला खाताधारकों को यह रकम मिली है। इसे निकालने के लिए बैंकों में जबरदस्त भीड़ जुट रही है। इसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। स्टेट बैंक ने भीड़ को रोकने के लिए घर घर जाकर पैसे बांटने का फैसला किया है। डीजीएम प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्रों के माध्यम से खाताधारकों के पास पैसा पहुंचाया जाएगा। ऑटो से उनके घर तक पहुंच कर उन्हें पैसा दिया जाएगा। सुभाष नगर क्षेत्र से इसकी शुरुआत होगी। उसके बाद पूरे शहर में पैसा वितरण की तैयारी की जा रही है। बैंक से पत्र मिलने के बाद एसएसपी ने भी सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी रवाना करेंगे दो ऑटो
डीजीएम प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार 11 बजे एसएसपी दो ऑटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन ऑटो में एक बिजनेस कॉरस्पॉडेंट, एक पुलिस कांस्टेबल और ड्राइवर रहेगा। पहले दिन सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, किला और साहूकारा क्षेत्र में वितरण किया जाएगा। अन्य शाखाओं और ग्राहक सेवा केंद्रों में कार्य यथावत चलता रहेगा।।
– बरेली से कपिल यादव