चलती ट्रेन पर बरसने लगे पत्थर,यात्रियों में हड़कम्प

चंदौली-मुगलसराय रेल मंडल के परैया कस्था के बीच सोमवार की प्रातः हावड़ा से जोधपुर जा रही 12307 जोधपुर आप एक्सप्रेस पर अवांछनीय तत्वों ने पथराव कर दिया। इस दौरान ट्रेन के एसी कोच AB 1 के बर्थ नम्बर 5 का शीशा टूट गया। यह एक संयोग ही था कि कोई भी यात्री पथराव के दौरान घायल नहीं हुआ।

घटना सोमवार की अल सुबह 6:30 बजे की है जब हावड़ा से जोधपुर जा रही सुपर फास्ट एक्सप्रेस जैसे ही रफीगंज के परैया कस्था के पास पहुँची की तभी एसी कोच AB 1 पर अचानक शरारती तत्वों ने पथराव करदिया कोच के अंदर धड़ाधड़ पत्थर आने शुरू होगये। अचानक हुई पत्थरबाजी से जहाँ कोच के शीशे चकना चूर होगये वही ट्रेन के भीतर सो रहे यात्री हे होस उड़ गए आनन फानन में डरे सहमे यात्री अपना बचाव करने के लिए सीटों के नीचे दुबक गए । ट्रेन के मुगलसराय पहुंचने पर वैगन रिपेयर करने वाले कर्मचारियों ने टूटे हुए शीशों को टैप्रोरी तौर पर दुरुस्त किया तब जाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन को मुगलसराय प्लेटफार्म पर करीब 20 मिनट तक खड़ी रही और उसमें यात्रा कर रहे यात्री बार बार उस भयावह नजारे को याद कर सिहर उठते थे।
-सुनील विश्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *