पेंटिंग के जरिए कोरोना के योद्धा डॉक्टर को दिया सम्मान

बरेली। कोरोना से बचाव के लड़ाई में हर कोई अलग-अलग तरह से अपना योगदान दे रहा है। इसमें डॉक्टरो जो जरूरी सेवा में लगे हैं। वहीं, कुछ लोग घर पर रहकर भी इस जंग में अपना सहयोग दे रहे हैं, उन्हीं लोगों में से एक है सोलह बर्षीय साक्षी चौहान। बरेली के कर्मचारी नगर की त्रिवेणी एनक्लेव निवासी साक्षी चौहान पुत्र राकेश कुमार सिंह चौहान ने लॉकडाउन के चलते अपनी पेंटिंग के माध्यम से देश की सेवा में लगे कोरोना योद्धाओं को सम्मान दिया है। साक्षी को पेंटिंग बनाने का बहुत शौक है तो उन्होंने घर पर रहकर अपने हाथों का जादू चलाया और सुंदर पेंटिंग के साथ मे थैंक यू सो मच डॉक्टर्स फॉर सेविंग आवर लाइफ का सुंदर स्लोगन भी लिखा है। उनकी मां ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से देश में आए संकट को देखते हुए उसने इस संकट में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरो का हौसला अफजाई करने के लिए पेंटिंग बनाई है। साक्षी का कहना है कि जिस प्रकार हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इस संकट से देश को निकालने के लिए एक साथ खड़े हैं उसी प्रकार हमें भी एकजुटता दिखाते हुए पीएम की अपील का सम्मान करते हुए घर के अंदर रहना चाहिए।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *