पौड़ी गढ़वाल – जनपद टिहरी गढ़वाल में कल श्याम लगभग 3 बजे मंगल सिंह का डेड वर्षीय बालक छत पर अचानक खेलते खेलते गिर गया तो उसे गाँव पंगरियाना ब्लॉक घनसाली मे ही स्थित अस्पताल ले गए किंतु वँहा कोई मौजूद न था फिर 40 km दूर घनसाली मुख्य बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए किन्तु तब तक वह नाबालिक दम तोड़ चुका था वह बच्चा बच सकता था पर 40 km दूर ही उसे प्रार्थमिक इलाज के लिए पे जाया जा सका किंतु जब तक वह वँहा पंहुचता वह दम तोड़ चुका था । बात तो यह है कि लगभग 50 लाख की लागत से अस्पताल तो बना है आलीशान बिल्डिंग भी है किंतु एक कम्पाउंडर व एक डॉक्टर है लेकिन वह भी कभी कभी ही उपलब्ध होते है और डाक्टर से ज्यादा कम्पाउंडर दवाई दे रहा लोगो को माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी से अनुरोध है कृपया पलायन आयोग के गठन की बजाय मुलभुत सुविधाओं की ओर ध्यान दे पहाड़ में हर जगह चिकित्सा सेवा विफल है अस्पताल ताे बहुत बने है परंतु कर्मचारी नही है।
इंद्रजीत सिंह असवाल