हरदोई में एक मोहल्ले में सैनिटाइजर का छिड़काव करते वक्त सफाई कर्मचारी की हुई मौत

*परिजनों की मांग- दिलाई जाए सरकारी मदद, मृतक के हैं बीवी और बच्चे हैं

*नगर पालिका परिषद में तैनात था सफाई कर्मचारी मृतक राजेश

हरदोई -आज प्रशासनिक अमले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नगरपालिका का सफाई कर्मचारी बिलग्राम रोड के मोहल्ले लक्ष्मीपुरवा में सैनिटाइजर का छिड़काव करते वक्त उसकी मौत हो गई आनन-फानन में परिजन एवं प्रशासन के लोग राजेश को जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनों का इस घटना के बाद रो रो के बुरा हाल है तथा उनकी मांग है कि मृतक राजेश की कोविड 19 के तहत ,उनके बेटे की जान गई है, और घर में एक छोटा बच्चा और बीवी है इसलिए उनको सरकारी मदद जरूर दी जाए।

दरअसल नगर पालिका परिषद की ओर से आज सफाई कर्मचारी राजेश बिलग्राम रोड पर मोहल्ला लक्ष्मीपुरवा में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहा था उसी दौरान अचानक वह बेहोश हो गया, नगर पालिका परिषद को जब इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया आनन-फानन में राजेश के परिजन एवं हरदोई के सारे सफाई कर्मचारी ईखट्टा हो गए राजेश को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया राजेश की मौत के बाद सफाई कर्मचारियों में रोष है व उनकी यह मांग है कि राजेश के बीवी बच्चे हैं तथा कमाई का कोई साधन नहीं है ऐसे में उसको सरकारी मदद दिलाई जाए, सीओ सिटी विजय सिंह राणा ने बताया यह सुबह लक्ष्मीपुरवा नामक मोहल्ले में सैनिटाइज से छिड़काव करने गया था और नगर पालिका में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी है अचानक बेहोश होने के बाद जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई जांच की जा रही है आगे की कार्यवाही जैसी होगी की जाएगी।

– हरदोई से आशीष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *