बरेली। लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक भी जिला प्रशासन की अनुमति से असहाय व भूखे लोगों तक भोजन, जल और दवा पहुंचाने के कार्य में जुट गये हैं। शहर व कस्वे में विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच भोजन पैकेट और राशन वितरण का अभियान चलाया जा रहा है। एडवोकेट शान्तनु मिश्रा ने बताया कि उनकी टीम नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को भोजन बांट रही है। सम्पर्क प्रमुख नीरज वैश्य, बस्ती प्रमुख लवलीन कपूर, एडवोकेट नरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा मिलकर घर में ही भोजन तैयार कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं। शुक्रवार को मोहल्ला मलूकपुर, कुंवरपुर में भोजन के पैकट वितरण किये साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक भी किया। इसके अलावा सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वाधान मे शहर की जज साहब की धर्मशाला, बाकरगंज रेन बसेरा, सिटी शमशान भूमि, इज्जतनगर झोपड़पट्टी एवं अलखनाथ मंदिर परिसर के बाहर 250 लोगों को पीली खिचड़ी के पैकेट का वितरण किया। भोजन वितरण मे संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय, उपसचिव प्रदीप रस्तोगी, वरिष्ठ समाजसेवी मनप्रीत कौर, संरक्षक डॉ जाकिर खान, धीरज वैश्य, संरक्षक अमित अरोरा, मंडल उपाध्यक्ष सुनील रस्तोगी, मंडल सचिव मनोज रस्तोगी, संरक्षक योगेश जायसवाल का सहयोग रहा। इसके अलावा बाडीलाल के ट्रांसपोर्ट मैनेजर विनोद दीक्षित, व सहायक एचआर मधु दीक्षित, कुमारी तनु दीक्षित एवं ब्राह्मण महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष गायत्री शर्मा की ओर से शेल्टर होम हरुनगला में क्वारनटीन किये गये 110 मजदूरों को एवं अनाथालय में पुरुष व महिला विभाग और बच्चों को दूध के पैकेट व केलों का वितरण किया गया। इस पुनीत कार्य में राजस्व विभाग की टीम के कानूनगो चंद्र प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष लेखपाल संघ संजीव शर्मा व शेल्टर होम प्रभारी राजीव व आर्य समाज के डा श्वेतकेतु शर्मा का सहयोग रहा।।
– बरेली से कपिल यादव