पुरानी रंजिश में दिन छिपते ही चली गोली बारी में कई घायल:सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स

*सभी घायलों को कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती जहां से सभी को किया गया मेरठ रैफर।

मुज़फ्फरनगर /तितावी- जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना तितावी अन्तर्गत गांव अमीर नगर में पुरानी रंजिश के चलते हुई जबरदस्त मार पीट और चली गोली बारी ।जबरदस्त मार पीट और गोली बारी में दोनों ही पक्षों से 2 – 2 व्यक्ति घायल हो गये ।

गोली बारी और मार पीट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । आस पास के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल को भी दी।सूचना मिलते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया और आनन फानन में थानाध्यक्ष भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुचे जहां से सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए किया मेरठ रैफर

बताया जा रहा है की दोनों ही पक्षों से दो- दो लोग हुए है घायल जिनमे एक पक्ष से आशु पुत्र अशोक , मयंक पुत्र प्रदीप जिनमे एक के पैर व् दूसरे के छाती में गोली लगना बताया जा रहा है तो वहीं दूसरे पक्ष के घायलों में मनोज व् नितिन पुत्र ब्रजपाल बताये जा रहे हैं।

उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके व जिला अस्पताल में पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंचे है। घटना थाना तितावी क्षेत्र के अमींरनगर की बताई जा रही है ।
भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *