समाजसेवी संस्थाओं ने गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन व युवाओं ने बांटे मास्क

शीशगढ़/फतेहगंज पश्चिमी/ बरेली। जरूरतमंदों को भोजन कराने वाले दिल खोलकर सामने आ रहे हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जरूरतमंदों को भोजन व राशन सामग्री की वितरित की। गीता चैरिटेबल फाउंडेशन व जीकेन सिटिंग संस्था ने गरीबों व असहाय लोगो को खाद्य सामग्री वितरित की। गीता चैरिटेबल फाउंडेशन की फाउंडर और जीकेन सिटिंग कलेक्शन की डायरेक्टर गीता पांडे ने बताया कि गीता चैरिटेबल फाउंडेशन गरीब, निर्धन व असहाय लोगों की मदद करता है। इसके साथ ही गरीब लड़कियों की शादी भी कराता है और गरीब मेधावी बच्चों के पढ़ने लिखने में भी आर्थिक सहयोग करता है। गीता फाउंडेशन की तरफ से पुलिस चौकी सिविल लाइन पर चौकी प्रभारी मुकेश पांडे, सौरभ श्रीवास्तव, दीपेंद्र सिंह “दीपू”, अंकुर तिवारी आदि के सहयोग से लगभग 100 परिवारों को खाद्य सामग्री पैकेट वितरित किये। बही दूसरी ओर सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वधान मे अलखनाथ मंदिर परिसर के बाहर बैठे लोगों को सब्जी पूरी के पैकेट का वितरण किये गए। वितरण कार्यक्रम मे प्रवीण उपाध्याय संस्थापक सचिव, उपसचिव प्रदीप रस्तोगी, संरक्षक योगेश जायसवाल, संरक्षक अमित अरोरा, मंडल उपाध्यक्ष सुनील रस्तोगी, मंडल सचिव मनोज रस्तोगी का सहयोग रहा। वही कस्बा शीशगढ़ में युवाओं ने निशुल्क मास्क के वितरण करके कस्बे में मास्क की कालाबाजारी कर रहे लोगो के लिए एक नजीर पेश की। इससे और लोगों को भी सबक लेने की जरूरत है। शीशगढ़ कस्बे के युवा वर्ग के अजहरुद्दीन के नेतृत्व में गुरुवार को दर्जन भर युवाओं ने साहस दिखाते हुए करीब 400 मास्क बितरण कर दिये। सबसे पहले शुरूआत थाना शीशगढ़ से की गयी। थाने के समस्त स्टाफ को मास्क बितरण करने के बाद ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जाकर उपस्थित खाता धारकों व बैंक स्टाफ को मास्क बितरण किये। उसके बाद सड़क पर बिना मास्क के जो भी नजर आया उसको मास्क बितरण करके अपना फर्ज निभाया।युवाओं का कहना है कि देश हित के लिए वह हर जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है।कोरोना से लड़ने के लिये वह योद्धा बनकर खड़े हैं। साथ ही युवाओ ने अपील की कि नगरबासी लॉक डाउन का पालन अबश्य करें। घरों में ही रहें। इस अबसर पर युवाओं की टीम में मोहम्मद अजमल, जीशान शेख, तामीर अहमद, बाबू, तकमील, मुजीबअहमद, इकरामअहमद, रिजवान अहमद आदि शामिल रहे।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *