बिजनौर – कोरांटाइन कैम्पों में मौजूद तब्लीग़ी जमात सहित सभी लोगों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए और किसी भी प्रकार का भेदभाव न बरता जाए।शासन द्वारा जारी एडवाईजरी में घर से बाहर निकलने वाले व्यक्ति के लिए मास्क प्रयोग करना अनिवार्य है और बिना जरूरी कारण के घर से बाहर निकलने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही होगी। यह जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने निर्देश दिए हैं ।
जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि कोरांटाइन कैम्पों में मौजूद तब्लीग़ी जमात सहित सभी लोगों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए और किसी भी प्रकार का भेदभाव न बरता जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि उनके घर से कपड़े, साबुन जैसी वस्तुएं आती हैं तो उन्हें प्राप्त कर संबंधित व्यक्ति के नाम की पर्ची लगा कर कैम्प के कर्मचारियों द्वारा उस तक पहंचाना सुनिश्चित करें। उन्होने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक कोरंटाइन कैम्प में प्रभारी अधिकारी की तत्काल नियुक्ति करना सुनिश्चित करें ताकि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सम्पन्न हो सकें। उन्होनंे यह भी निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति लाॅकडाउन का उल्लघंन न करने पाए और न ही बिना मास्क के घर से बाहर निकले। उन्होनंे बताया कि शासन द्वारा जारी एडवाईजरी में घर से बाहर निकलने वाले व्यक्ति के लिए मास्क प्रयोग करना अनिवार्य किया गया है और बिना जरूरी कारण के घर से बाहर निकलने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी आज अपरान्ह 01 बजे विकास भवन के सभागार में विभिन्न सेवाओं/व्यवस्थाओं को सुचारू एवं निर्वाध रूप सम्पन्न कराने के लिए बनाई गई समितियों के नोडल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि लाॅकडाउन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्व है और जो भी व्यक्ति लाॅकडाउन का उल्लघंन करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा जरूरी कारणों से घर से बाहर निकलने वाले व्यक्ति के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया है, अतः कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकले। उन्होनंे औषधि निरीक्षक को निर्देश दिए कि किसी भी मेडिकल स्टोर पर प्रिन्ट रेट से दवाई विक्रय न की जाए और निर्धारित रेट से ज्यादा वसूल करने की शिकायत पर संबंधित मेडिकल स्टोर के विरूद्व कड़ी कार्यवाही अमल में लाएं। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि जनमानस को सभी प्रकार की दवाईयों उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सदर को निर्देश दिए कि नगीना रोड स्थित एफसीआई के गोदाम के चारों ओर सेनीटाईजेशन कराएं और ध्यान रखें कि गोदान में रखा हुआ अनाज और कार्मिक उससे प्रभावित न होने पाएं।
जिलाधिकारी श्री पाण्डेय ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जिला अस्पताल, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर केवल ओपीडी को कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए बन्द किया गया है, लेकिन डिलीवरी सहित तमाम प्रकार की अपातकालीन सेवाएं पूर्व की तरह संचालित हैं। उन्होनंे जिलावासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अपातकालीन अवस्था में स्थानीय प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्रों में उपचार की सुविधा उपलब्ध है और जिला मुख्यालय स्थित पुरूष एवं महिला अस्पताल में भी सभी प्रकार की अपातकालीन सेवाएं हर समय मौजूद हैं। उन्होनंे सभी जिलावासियों का पुनः आहवान करते हुए कहा कि लाॅकडाउन का पालन करें, क्योंकि यह सभी की सुरक्षा के लिए लागू किया गया है और किसी भी अवस्था में आवश्यकता पड़ने पर बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकलें तथा अपने-अपने घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा0 अनिल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़, वि/रा अवधेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार यादव, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी डा0 हरेन्द्र सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि