शीशगढ़, फतेहगंज पश्चिमी। योगी सरकार के 15 जिलों को सील करने के आदेश की खबर पाकर लोग खरीददारी करने के लिए सड़कों पर आ गए। अधूरी जानकारी के अभाव में बाजार में लोगों की भीड़ लग गई। इन्हें समझाने के लिए थाना प्रभारी चंद्रकिरण ने एनांउसमेन्ट किया। पुलिस ने लोगों ने बताया कि पूरा जिला सील नहीं किया गया है जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है केवल उस इलाके यानी सुभाष नगर मोहल्ले को सील किया गया है। पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी। लोगों को चेताया गया कि लॉकडाउन जैसे पहले लागू था उसी तरह आगे भी लागू रहेगा। कस्वे में जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी। पुलिस ने बताया कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। वही कस्वा शीशगढ़ मे उड़ी अफवाह से कस्बे के लोगो की भीड़ दुकानों पर जमा हो गयी। बड़ी मात्रा में खरीददारी करने की अफरा तफरी मच गयी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस के समझाया व अनाउंसमेंट भी किया फिर भी लोग मानने को तैयार नही थे। दुकानदारों ने भी इसका खूब लाभ उठाया तथा महंगे दामों में अपना सामान बेंचा। कस्बे में किराना व सब्जी की कोई दुकान ऐसी नही थी जिस पर भीड़ न लगी हो।।
– बरेली से कपिल यादव