बरेली। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है जिससे शहरों में रह रहे झुग्गी झोपड़ियों और गरीब मजदूर को एनई रेलवे मजदूर यूनियन गरीबों की भूख शांत करने में लगा हुआ है। एनई रेलवे मजदूर यूनियन के मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन ने बताया कि एन ई रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष व एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी बसन्त चतुर्वेदी द्वारा कोरोना महामारी के चलते गरीब, मजदूरों को खाने के 200 पैकेट व जरूरी दवाइयों का वितरण बरेली के उन स्थानों पर किया गया जहां मदद नही पहुंच पा रही थी। उचित सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए उन्हें भोजन वितरित किया गया और कोरोना वायरस के मद्देनजर सामाजिक दूरी के संबंध में जागरूक भी किया गया। इस मौके पर नरमू के सयुंक्त मंडल मंत्री नूतन प्रकाश, हिंद मजदूर सभा के एसपी मिश्रा दद्दा, मेजर डॉक्टर सुधांशू मोहन शुक्ला(एम.डी.) जितेंद्र कुमार आदि का सहयोग रहा।।
- बरेली से कपिल यादव