बरेली। साइबर ठगों ने अब ठगी करने के लिए कोरोना का सहारा लेना शुरू कर दिया है। लोगों को एप्लीकेशन, लिंक और क्यूआर कोड भेज कर कोरोना से लड़ने के लिए दान करने को प्रेरित किया जा रहा है। सबसे ज्यादा मैसेज एफबी मैसेंजर से आ रहे हैं। वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ अमित खन्ना का भी फेसबुक अकाउंट हैक कर ठगों ने पैसा मांगना शुरू कर दिया। उनके नाम से एक फेक आईडी भी बना ली गई। कुछ दोस्तों ने जब सीधे डॉ अमित खन्ना को फोन कर असलियत जानी तो वे हैरान रह गए। तत्काल उन्होंने अपना नया फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना शुरू कर दी। साथ ही अपनी वॉल पर यह स्पष्ट किया कि उनके अकाउंट को किसी ने हैक कर फेक एकाउंट बना लिया है और वह पैसे मांग रहा है। कृपया किसी को भी पैसे न दें।।
- बरेली से कपिल यादव