*बेतिया मझौलिया राजमार्ग के बीच बखरिया और लाल सरैया के बीच मिला शव।
*पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मझौलिया /बिहार – मंगलवार की सुबह बेतिया मोतिहारी एनएच 727 मार्ग स्थित मझौलिया के बखरिया लाल सरैया के बीच एक शव मिलने से इलाके में सनसनी सी मच गई है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता और दारोगा उदय कुमार घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा कागजी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में भेज दिया। थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई मौत प्रतीत होता है । साथ ही मृतक देखने से अर्ध विक्षिप्त दिखता है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है तथा शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है। मृतक के सिर पर चोट के निशान है तथा हाथ पैर भी जख्मी बताए जाते हैं।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट