मास्क,सेनीटाइजर व ग्लब्स बांटकर मुखिया ने किया लोगों को जागरूक: देशी सेनेटाइजर का कराया छिड़काव

बिहार/मझौलिया – मझौलिया प्रखंड तिरवाह क्षेत्र के
महनवा रमपुरवा पंचायत के मुखिया रामलखन ठाकुर ने अपने पंचायत में अपने द्वारा तैयार किए गए देशी सेनीटाइजर को सभी वार्डों में छिड़काव किया।
मुखिया ने बताया कि इस सेनिटाइजर को को बनाने में नीम का पता, कपूर,सोडा, फेनाइल,फिटकिरी, तुलसी पता,डिटौल, तथा अलबेरा को मिलाकर मिश्रण बनाया तथा आग पर खौलाकर इस लिक्विड बनाया गया और पंचायत के सभी वार्डों में छिड़काव किया। मुखिया के इस पहल पर पंचायत में वाहवाही मिल रही है। अगले दिन मुखिया ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क, सैनिटाइजर ,ग्लब्स का वितरण जनप्रतिनिधियों में किया । साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि घर में रहे लक डाउन का पालन करें यथा संभव हर किसी का मदद करें।वही मुखिया ने कहा कि जरूरतमंदो के मदद के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा।इस मौके पर उप मुखिया हसमत अली ,ललिता देवी,बकरीदी मियां, सरपंच हारून अंसारी ,लक्ष्मी पटेल आदि उपस्थित रहे ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *