बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे कारखाना इज्जतनगर मंडल के समस्त कर्मचारियों के कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव हेतु एक नई मिसाल कायम कर रहा है। रेलवे के कारखाने के अंदर एक प्रयोगशाला स्थापित है जिसमें कुशल केमिस्ट कार्यरत हैं। कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक हैंड सेनीटाइजर की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रयोगशाला के इंचार्ज परवेज अहमद और उनकी टीम के द्वारा बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन हैंड सैनिटाइजर बनाकर पूरे मंडल के लिए वितरित किया जा रहा है। श्री परवेज और उनकी टीम द्वारा अब तक लगभग 400 लीटर हैंड सेनीटाइजर बनाया जा चुका है। विदित हो की रेलवे मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर में भी यहां से बने हैंड सेनीटाइजर की आपूर्ति की जा रही है। यहां का बना हुआ हैंड सेनीटाइजर पूर्ण रूप से सुरक्षित है जो कुशल एवं प्रशिक्षित कैमिस्ट के द्वारा डब्ल्यूएचओ के मानक के अनुसार बनाया गया है जो कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु काफी अधिक कारगर है। इस विषम परिस्थितियों में कारखाना के कर्मचारी और अधिकारी राष्ट्रीय आपदा में बचाव हेतु बढ़-चढ़कर के हाथ बटा रहे हैं।।
– बरेली से कपिल यादव