बरेली। देशभर में कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार ने खासे इंतजाम किए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर रखा है। इसके चलते देश में आवागमन ठप पड़ा है। फैक्ट्रियां भी बंद हो गई हैं, यहां काम करने वाले मजदूर भी अपने-अपने घरों को रवाना हो रहे हैं। ऐसे में गरीबों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। उनकी मदद को सरकार पहले से ही लोगों को खाना मुहैया करा रही है। सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले कई लोगों ने अपने-अपने एक दिन का वेतन इन गरीबों के नाम सरकारी राहत कोष में जमा करवाया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम करने की व्यवस्था करने की बात कही है। कई जगहों पर कम्युनिटी किचेन चलाकर लोगों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोसे में अपना अंश देकर इस काम में भागीदार बन रहे हैं। बरेली के सांसद और केन्द्रीय मंत्री ने भी ऐसे लोगों की मदद के लिए सांसद निधि से एक करोड़ रुपये सरकारी कोष में दिए हैं। इससे पहले खानकाह नियाजिया के प्रबंधक ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दस लाख रुपये दान किए थे।।
– बरेली से कपिल यादव