शाहजहांपुर – शाहजहांपुर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर देश मे संकट की स्थिति बनी हुई है। पूरे देश मे लॉक डाउन लागू है। इसके बाबजूद शाहजहांपुर में कुछ लोग वेवजह घर से बाहर निकल रहे। ऐसे लोगो को जागरूक करने के लिए बच्चों ने अनोखा तरीका निकाला है। यहां पतंगों पर घर मे रहने की अपील लिख कर बच्चे उन पतंगों को उड़ा रहे है शाहजहांपुर में वेवजह सड़को पर निकलने, घूमने व इकट्ठा होने वाले लोगो को यहां अनोखे तरीके से घरों में रहने के लिए जागरूक कर रहे है। बिजली पूरा मोहल्ले के युवाओं ने वेवजह घरों से बाहर निकल रहे लोगो को जागरूक करने के लिए सड़क पर पेंट के जरिये लिखा है कि ” जनता से मेरी अपील है कि अपने पीएम की बात का सम्मान करें”। वहीं मोहल्ला मोहम्मद जई के कुछ बच्चे पतंगों के जरिये लोगो को जागरूक कर रहे है। लॉक डाउन के चलते समय व्यतीत करने के लिए बच्चों से लेकर बड़े तक पतंगबाजी कर रहे। कोरोना महामारी के चलते घरों में रहने के अपील करते हुए बच्चों ने लोगो को जागरूक करने के लिए पतंगबाजी को अपना जरिया बना लिया है।फिलहाल कोरोना महामारी व इसकी गंभीरता को देखते घरों से बाहर निकलने वालो को छोटे छोटे बच्चों से सिख लेने की जरूरत है।
अंकित कुमार शर्मा