शिक्षा के साथ नैतिकता का भी केंद्र हो विद्यालयः डिप्टी सीएम

पिंडरा/वाराणसी-यूपी के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहाकि शिक्षा केंद्रों को शिक्षा के साथ नैतिकता व सामाजिक गतिविधियों के साथ बच्चो के अंदर देश भक्ति का जज्बा भरने का भी केंद्र होना चाहिए।
उक्त बातें क्षेत्र के बरजी स्थित बनारस पब्लिक स्कूल के शैक्षणिक भवन के उद्घाटन अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा। डॉ शर्मा ने कहा कि समाज को एक दिशा देने वाला शिक्षा का केंद्र होना चाहिये। ब्यवसायिक गतिविधियों के साथ समाज मे ब्याप्त कुरीतियों और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति भी संकल्पित होना चाहिये। उन्होंने कहाकि विद्यालय हमेशा एक आंदोलन खड़ा करने वाला केंद्र रहा है।यहाँ से राजनेता से लेकर अधिकारी तक निकलते हैं जो समाज को दिशा देने का काम किया है।
इसके पूर्व विद्यालय परिसर में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ततपश्चात उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण व दीप प्रज्वलित कर नए बिल्डिंग का शुभारंभ किया।उसके बाद कक्षा में जाकर बच्चों से मिले और उनका उत्साह वर्धन किया। अतिथियों का स्वागत तुलसी का पौधा देकर किया गया। कार्यक्रम आयोजक आईएएस अधिकारी एन पी सिंह ने डिप्टी सीएम को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। अध्यक्षता पूर्व प्रमुख प्रसिद्ध नारायण उर्फ बाबा सिंह व धन्यवाद प्रबन्धक बिंदु सिंह संचालन शिवशंकर सिंह ने किया।
वही इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल,डीएम योगेश्वर राम मिश्र, एसएसपी आर के भारद्वाज, विधायक सुशील सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर, एसडीएम डॉ एन एन यादव, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, सुनील पटेल, दीपक सिंह, पवन सिंह, शैलेश पांडेय, पूर्व प्रमुख सतेंद्र सिंह समेत अनेक लोग रहे।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय(संजय गुप्ता)फूलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *