बरेली। लॉकडाउन के कारण इस बार 180 शिक्षक बिना स्कूल गए ही 31 मार्च को रिटायर हो जाएंगे। कोरोना के कारण इन दिनों स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं। ऐसे में शिक्षक भी घरों पर ही बैठे हुए हैं। अब वो घर से ही रिटायर हो जाएंगे। माध्यमिक और बेसिक शिक्षा परिषद दोनों का ही सत्र 31 मार्च को समाप्त होगा। इस दिन ही शिक्षकों को सेवानिवृत्त भी किया जाता है। बरेली में बेसिक शिक्षा के 100 और माध्यमिक शिक्षा के 80 शिक्षक रिटायर होंगे। हर वर्ष 31 मार्च को रिटायरमेंट के अवसर पर इन लोगों को अपने-अपने विद्यालयों में फेयरवेल पार्टी दी जाती है। इस बार ऐसा नहीं हो सकेगा। शिक्षक संघों के स्तर पर भी कोई आयोजन नहीं होना है। हालांकि सरकार ने सभी शिक्षकों के बकाया भुगतान और पेंशन का स्पष्ट आदेश जारी कर दिए हैं। कोरोना के बाद भी इन लोगों को 31 मार्च के दिन ही समस्त भुगतान करने का निर्देश दिया गया है।।
– बरेली से कपिल यादव