कोरोना वायरस से अपने शहर को बचाने निकली पालिकाध्यक्ष: शहर में अधिनिस्थों के साथ किया भ्रमण

मुज़फ्फरनगर – जनपद मु0 नगर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर भर में पालिकाध्यक्ष भ्रमण को निकली। जहां पालिका श्रीमती अंजू अग्रवाल ने सर्वप्रथम नई मंडी श्मशान घाट एवं काली नदी शहर श्मशान घाट पर ब्लीचिंग एवं क्लोरीन युक्त स्प्रे के माध्यम से दोनों श्मशान घाटों को सैनिटाइज कराया।

इसके उपरांत वार्ड 4 रामलीला टिल्ला स्थानीय सभासद सचिन कुमार एवं वार्ड 45 में मिमलाना रोड स्थानीय सभासद मोहम्मद याकूब एवं वार्ड 14 लद्धावाला में स्थानीय सभासद हनी पाल के साथ मच्छरों के उन्मूलन हेतु फागिंग का कार्य भी कराया l यहां पालिकाध्यक्ष ने कहा की कोरोना वायरस से बचने का सबसे अच्छा तरीका एक ही है की सभी लोग अपने -अपने घरों में रहे और पूर्ण सतर्कता के साथ सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करें।

क्योंकि इसमें बचाओ ही सही उपाय है आगे बोलते हुए पालिकाध्यक्ष ने कहा की पालिका परिवार जिस तरह इस संकट की घड़ी में कड़ी मेहनत से कार्य कर रहा हैं।वह सराहनीय है तथा जनता में इसका एक अच्छा संदेश भी जा रहा है ।

पालिकाध्यक्ष द्वारा वहां पर मौजूद महिला एवं पुरुष सफाई कर्मचारियों एवं अन्य लोगों को मार्क्स भी बांटे गए तथा संकट की इस घड़ी में किए जा रहे कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा भी की और सभी सफाई कर्मियों को मन से कार्य करने हेतु प्रेरित भी किया ।
इस अवसर पर प्रथक प्रथक स्थलों पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ प्रवीण पीटर सभासद,
मोहित मलिक, व मोहम्मद याकूब, सभासद पति, सचिन कुमार, हनी पाल , अहमद अली, प्रियांशु जैन चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार , इंस्पेक्टर संजय पुंडीर, उमाकांत शर्मा , सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष राजेश ऊंटवाल, महामंत्री राजू वैद्य, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी ,एसके बिट्टू एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कर्मचारी /अधिकारी मौजूद रहे।

पालिकाध्यक्ष के आव्हान पर सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा और कड़ी मेहनत से कार्य करने हेतु आश्वस्त किया गया ।
रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *