ATM की कैश वैन से 38 लाख गायब, मुगलसराय में दर्ज हुई एफआईआर

चन्दौली(मुग़लसराय)-चंदौली जिले में शनिवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में कैश वैन से 38 लाख रुपये गायब हो गए। सीएमएस इंफोसिस्टम्स कंपनी शाखा वाराणसी के चार कर्मचारी कैश वैन से शहर के विभिन्न बैंकों के एटीएम बूथों में कैश जमा करने आए थे।हालांकि कंपनी के एटीएम आफिसर रविप्रकाश श्रीवास्तव ने कोतवाली में चारों कर्मचारियों पर रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल शिवानंद मिश्रा और क्राइम ब्रांच प्रभारी तेज बहादुर सिंह आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटे हैं।सीएमएस इंफोसिस्टम्स कंपनी शाखा वाराणसी से विभिन्न बैंकों के एटीएम बूथों में कैश जमा किया जाता है। कंपनी के कैश वैन में कुल 63 लाख रुपये लेकर चंदौली जिले के धीना थाना नूरी गांव निवासी सतेंद्र सिंह व गाजीपुर जिले के जफराबाद थाना दूल्हेपुर गांव निवासी अभिषेक चौबे और गार्ड मऊ जिले के थाना मधुबन परसुपुर गांव निवासी उग्रसेन सिंह व ड्राइवर वाराणसी जिले के लोहता थाना कोरौत गांव निवासी सुरेश पांडेय शनिवार की सुबह मुगलसराय के लिए निकले। विभिन्न बैंकों के एटीएम में कैश जमा करते हुए दोपहर लगभग तीन बजे बैंक आफ बड़ौदा एटीएम पर पहुंचे। एटीएम में कैश जमा करते समय वैन से बक्शा समेत 38 लाख रुपये संदिग्ध हालात में गायब हो गया कस्टेडियन सतेंद्र सिंह ने मोबाइल से ब्रांच मैनेजर राकेश सिंह को घटना की जानकारी दी। थोड़ी देर में ब्रांच मैनेजर राकेश सिंह और एटीएम आफिसर रविप्रकाश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। एटीएम आफिसर रविप्रकाश श्रीवास्तव ने चारों कर्मचारियों से पूछताछ की, तो मामला संदिग्ध लगा। उन्होंने कोतवाली में कर्मचारियों की मिलीभगत से 38 लाख रुपये गायब होने की संभावना व्यक्त करते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया।इस संबंध में कोतवाल शिवानंद मिश्रा ने बताया कि चारों कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला पूरी तरह संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हालांकि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
-सुनील विश्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *