बरेली। लॉकडाउन में घर से बाहर नहीं निकलने की सरकार की बार बार अपील का भी कुछ लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि हर जरूरी सामान की दुकानें खुलेंगी लेकिन इसके बाद भी नहीं मान नहीं रहे और बाजार में भीड़ लगा रहे हैं। 21 दिन के लॉकडाउन के ऐलान के दूसरे दिन भी बरेली शहर व कस्वे के बाजार में भीड़ दिखी। हालांकि कुछ दुकानों पर लोग दूरी बना कर खड़े हुए लेकिन अधिकांश जगह एक दूसरे से लोग सटे हुए दिखे। गुरुवार सुबह कस्वा नकटिया, नरियावल, फतेहगंज पश्चिमी, सीबीगंज व बरेली की सड़कों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए लगता है कि कोरोना वायरस को हराना आसान नहीं होगा। सुबह सब्जी मंडी और किराना बाजार खुलते ही जबरदस्त भीड़ निकल आ रही है। लोग दुकानों पर खड़े होकर सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं। जबरदस्त धक्का-मुक्की के बीच ज्यादा से ज्यादा माल लेने की होड़ मची हुई है। दुकानदारों की अपील के बाद भी लोग दूरी नहीं बना रहे हैं। सुबह किला और साहूकारा के क्षेत्र में ऐसी भीड़ देखने को मिली जो सामान्य दिनों में भी नहीं मिलती है। पुलिस की गश्त के बावजूद भी लोग सड़कों से हटने को तैयार नहीं दिखे। यदि यही हाल रहा तो बरेली में भी कर्फ्यू लगाना जरूरी हो जाएगा। नहीं तो कोरोना वायरस से जंग में जीत मिलना कठिन होगी। नकटिया के रहने वाले नितेश गुप्ता ने बताया है कि नकटिया में सैनिटाइजेशन व साफ सफाई नहीं हो रही है और प्रधान भी नहीं सुन रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि क्षेत्र में सैनिटाइजेशन व साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जाए।।
– बरेली से कपिल यादव