ग़ाज़ीपुर। पुलिस की निष्क्रियता और पशु चोर गिरोह की बेखौफ सक्रियता से ग्रामीण दहशतजदा हैं। मामला मरदह थानाक्षेत्र के घुघुई गांव का है जहां बीती रात इंडिका कार में सवार नकाबपोश बदमाशो ने दो घरों के बाहर बँधी भैसों को बाकयदा पिकअप पर लाद कर चोरी कर लिया। 100 नम्बर पर दी गई सूचना के बाद जबतक पुलिस मौके पर पहुची बदमाश फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात इंडिका कार में सवार तीन बदमाश रविन्द्र यादव के घर पहुचे। उस दौरान घर के लोग गहरी नींद में थे। बदमाशो ने साथ मे चल रही पिकअप में चार अन्य बदमाशो के जरिये रविन्द्र की भैंस लाद ली। इसके बाद थोड़ी ही दूर पर स्थित विशई के घर पहुच कर इन बदमाशो ने उसकी भी भैंस पिकअप पर लाद ली। बताया जा रहा है कि उस दौरान घर की एक वृद्ध महिला जगी थी किन्तु खौफ की वजह से वह खामोश रही। बदमाशो जानवरो को बेखौफी के साथ लेकर फरार हो गए। पीड़ितों ने घटना के बाबत थाने में तहरीर दी है।
-प्रदीप दुबे,गाजीपुर