मुजफ्फरनगर-थाना छपार पुलिस ने अपरहर्ता युवती के मर्डर का खुलासा करते हुए उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर आज उसे जेल भेज दिया है ।
जानकारी के अनुसार पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एस पी सिटी ओमबीर सिंह ने बताया कि थाना छपार में 7 अप्रैल को लियाकत पुत्र हासिम निवासी खुड्डा थाना छपार ने अपनी पुत्री रुखसार जिसकी उम्र लगभग 19 -20वर्ष की अपरहण की घटना के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त नोशाद पुत्र जमील निवासी छपार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था ।
जिसमे थाना छपार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को देर रात्रि हिरासत में लेकर पूछ ताछ की । जिस पर आरोपी नौशाद द्वारा पुलिस को बताया गया की रुखसार से उसके सम्बन्ध पिछले तीन वर्षों से थे व रुखसार द्वारा बार बार निकाह का दबाव देने से परेशांन होकर उसने दिन के समय रुखसार को ग्राम खुड्डा से रई रोड पर ले जाकर उसकी मेदपुर के जंगल में ईख के खेत में उसके ही दुपट्टे से गला घोंटकर व दोनों हाथ पैर बांधकर उसकी हत्या कर दी थी ।
जिस पर पुलिस ने आरोपी की निशान देही पर अपरहर्ता रुखसार का क्षत विक्षत शव सड़ी गली हालत में मेदपुर के जंगल से ईख के खेत से बरामद किया व आरोपी के खिलाफ उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए उसे आज जेल भेज दिया है।
उक्त आरपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष आदेश त्यागी , उपनिरीक्षक विनोद कुमार , कां भूपेंद्र , संगीता चौधरी, ज्योति आदि ।
रिपोर्ट-भगत सिंह, मुजफ्फरनगर